राजनीतिगाजियाबादताजातरीन

CM Yogi Adityanath News : गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ का भव्य रोड शो, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर, भगवा रथ पर सवार सीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन, कटेंगे तो बटेंगे इस नारे के साथ गाजियाबाद में हुआ CM का स्वागत, कॉमर्शियल और निजी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में भव्य रोड शो किया। भगवा रथ पर सवार योगी आदित्यनाथ का काफिला जय श्रीराम के नारों और पुष्पवर्षा के बीच चाणक्य चौक से डीएवी चौराहे तक 1.2 किलोमीटर तक निकला। पूरे शहर में भगवामय माहौल देखने को मिला, जहां हजारों समर्थकों ने योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाए।


सीएम योगी का भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला शाम 5:20 बजे विजय नगर इलाके में पहुंचा। जैसे ही उनका रथ दिखाई दिया, जनता ने जय श्रीराम और योगी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया। जगह-जगह खड़े कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सीएम पर पुष्पवर्षा की। भाजपा ने पूरे रोड शो के दौरान 100 स्थानों पर स्वागत मंच लगाए थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

योगी आदित्यनाथ के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया कि पार्टी का गढ़ कितना मजबूत है। विजय नगर क्षेत्र भगवामय दिखा, जहां समर्थकों ने पूरे जोश के साथ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।

saema yaga ka rada sha 71287bd0a8bed5782e9081db9e86369c

रोड शो की सुरक्षा में जुटे 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी

योगी आदित्यनाथ के इस रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस और CM के सुरक्षा गार्डों ने पूरे रूट को कवर किया। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
सुरक्षा के तहत पूरे रोड शो मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया और कॉमर्शियल तथा निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए।


कॉमर्शियल और निजी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

कॉमर्शियल वाहनों के लिए रूट

  1. मोहननगर से मेरठ तिराहा: इनका आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा। वाहनों को डाबर होते हुए यूपी गेट और एनएच-9 के जरिए गंतव्य पर भेजा गया।
  2. एएलटी चौराहा: यहां से मेरठ तिराहा और राजनगर एक्सटेंशन की ओर भी यातायात प्रतिबंधित रहा। वाहनों को हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील के रास्ते एनएच-9 पर डायवर्ट किया गया।
  3. साजन मोड़ से चौधरी मोड़: यहां आवागमन रोककर वाहनों को एनएच-9 का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।
रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

निजी वाहनों के लिए रूट

  1. चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी: यहां से विजयनगर की ओर जाने वाले वाहनों को आरओबी से उतरकर सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास भेजा गया।
  2. संतोष मेडिकल तिराहा से सेन चौक: यहां से रेलवे स्टेशन, डीएवी चौराहा, और प्रताप विहार की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया।

जनता के बीच योगी का प्रभाव

योगी आदित्यनाथ का यह रोड शो सिर्फ एक चुनावी प्रचार नहीं था, बल्कि यह उनकी लोकप्रियता और भाजपा की मजबूत स्थिति का प्रदर्शन भी था।
योगी-मोदी के समर्थन में जनता की भीड़ और जय श्रीराम के नारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि गाजियाबाद की जनता का भरोसा भाजपा में अटूट है।

prime tv 69 860x560 1

रफ्तार टुडे का विश्लेषण

योगी आदित्यनाथ का यह रोड शो सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा का शक्ति प्रदर्शन था। भारी भीड़, जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, और जय श्रीराम के नारों से गूंजता माहौल आने वाले चुनावों के लिए भाजपा के पक्ष में सकारात्मक संकेत दे रहा है।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Tags RaftarToday #CMYogiRoadShow #Ghaziabad #BJP #SadarAssembly #SanjeevSharma #YogiAdityanath #RoadShow #UPPolitics #JayShriRam #ModiYogi #GhaziabadNews

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button