शिक्षाग्रेटर नोएडा

GL Bajaj College News : जीएल बजाज में कपड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन, सामाजिक सरोकार की अद्भुत पहल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक विशेष कपड़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को सर्दियों से बचाने के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) और अभ्युदय क्लब के संयुक्त प्रयास से किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में कपड़े दान किए, जिन्हें जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया गया। यह पहल सामाजिक जागरूकता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनी।

IMG 20241202 WA0021

सक्रिय भागीदारी:

संस्थान के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा।

डीन छात्र कल्याण डॉ. एम.एस. नरूका।

सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान।

एआईएमएल विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. वी.आर. मिश्रा।

कार्यक्रम का समन्वय:
एनएसएस पीओ 4 यूनिट की कुमारी प्रीति सरोज ने पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वयन किया।


छात्रों का योगदान और सराहना

कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में कपड़े दान किए, जिससे यह पहल सफल हो सकी।
इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति और छात्रों को बधाई देते हुए कहा:

“यह कार्यक्रम न केवल समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करता है, बल्कि जीएल बजाज की सामाजिक प्रतिबद्धता और सेवा भावना को भी दर्शाता है।”

IMG 20241202 WA0019

सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश

यह कार्यक्रम न केवल वंचित वर्गों को सर्दियों में राहत प्रदान करने का प्रयास था, बल्कि विद्यार्थियों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने का एक सफल प्रयास भी रहा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ने अपनी इस पहल से एक बार फिर समाजसेवा में अपनी सक्रिय भूमिका को साबित किया है।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और पाएं सामाजिक और स्थानीय खबरें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


हैशटैग: #RaftarToday #GLBajaj #ClothesDistribution #SocialResponsibility #GreaterNoida #NSS #WinterCare #AbhyudayClub #NoidaNews #CommunityService

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button