नोएडादिल्ली एनसीआरराजनीति

MP Noida News : नोएडा के अपना घर आश्रम में, असहाय प्रभु, अनाथ, लावारिसों के लिए नई शुरुआत, सांसद महेश शर्मा ने रखी टीन शैड की आधारशिला, सांसद महेश शर्मा ने की अपना घर आश्रम के कार्यों की सराहना, अपना घर अपना आश्रम, असहायों का नया जीवन

नोएडा, रफ़्तार टुडे। समाज सेवा में अग्रणी अपना घर आश्रम, नोएडा में एक और नई पहल के तहत लावारिस, अनाथ और असहाय प्रभु जी के लिए टीन शैड का निर्माण किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर टीन शैड की आधारशिला पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के कर कमलों से रखी गई। Indian Energy Exchange Limited (IEX) के सीएमडी एस.एन. गोयल और सीएफओ विनीत हरलालका इस निर्माण का वित्तपोषण कर रहे हैं, जिससे आश्रम में असहाय लोगों के लिए एक संरक्षित जगह तैयार हो सकेगी।

सांसद महेश शर्मा ने की अपना घर आश्रम के कार्यों की सराहना

सांसद महेश शर्मा ने इस अवसर पर आश्रम की पूरी टीम को बधाई दी और समाज सेवा में उनके प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “सैकड़ों बेसहारा प्रभु जी की सेवा यहां के सेवादार अपने बच्चों की तरह करते हैं। जीवन की इस भागदौड़ में यदि हम कुछ पल इन जरूरतमंद लोगों के साथ बिताएं, तो वे क्षण हमारे जीवन के सबसे कीमती बन जाते हैं।” महेश शर्मा ने विशेष रूप से युवाओं से समाज सेवा में आगे आने का आह्वान किया और आश्रम के प्रमुख बलराज गोयल और उपाध्यक्ष शालू गोयल के समर्पण की सराहना की।

नोएडा सेक्टर-34 स्थित ‘अपना घर आश्रम’ को इंडिया एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के CSR फंड द्वारा विकास कार्यों हेतु 18 लाख रूपए की अनुदान राशि सौंपी।

20241108 143959

सेवा परमो धर्मः’ की मूल भावना के साथ क्षेत्र के विकास में आर्थिक सहयोग देने हेतु इंडिया एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के चेयरनमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस.एन.गोयल जी एवं चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री विनीत हरलालका जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

अपना घर आश्रम: असहायों का नया जीवन

अपना घर आश्रम उन माताओं, बहनों, और अन्य बेसहारा लोगों के लिए एक सहारा है, जिन्हें जीवन में किसी ने नहीं अपनाया। यहां लाए गए असहाय लोगों को “प्रभु जी” के नाम से बुलाया जाता है। ये वे लोग हैं जिन्हें कोई बेसहारा स्थिति में छोड़ जाता है, कई बार तो गंभीर बीमारियों से ग्रसित ये प्रभु जी सड़कों पर या सुनसान जगहों पर मिलते हैं। आश्रम की टीम इन्हें वहां से लाकर उचित चिकित्सा, भोजन और रहने की उत्तम व्यवस्था प्रदान करती है। जिन प्रभु जी की याददाश्त वापस आ जाती है और जो स्वस्थ हो जाते हैं, उन्हें उनके परिवार के पास वापस भेजा जाता है, ताकि वे अपना जीवन सामान्य रूप से जी सकें। इस आश्रम में सैकड़ों प्रभु जी की सेवा की जा रही है, और शहर के नागरिक भी स्वेच्छा से यहां सेवा करते हैं।

20241108 144003

कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य लोग

टीन शैड की आधारशिला रखने के इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपना घर आश्रम नोएडा के अध्यक्ष नाथूराम, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, निरंजन गुप्ता, बलराज गोयल, संजय बाली, मुकेश गुप्ता, संजय गोयल, कपिल लखोटिया और विशाल गोयल सहित कई प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आश्रम की इस पहल को सराहा और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today चैनल से जुड़ें

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


Tags #GreaterNoidaNews #ApnaGharAshram #MaheshSharma #SocialWelfare #IEX #Seva #Noida #AshramInitiative #SocialService #PrabhuJi #NoidaUpdates #GreaterNoidaSupport #SevaAshram #TinShedFoundation #HumanWelfare #CommunitySupport #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button