गैजेट्स
Trending

iPhone 14 Series की लॉन्च डेट हुई लीक! जानें कितनी हो सकती है कीमत, कुछ और भी प्रोडक्ट हो सकते है लांच

दिल्ली, रफ्तार टुडे। सबसे बड़ी लीक सामने आई है जिससे लॉन्च डेट को लेकर खुलासा हो गया है। इस सीरीज के अंतर्गत इस साल चार मॉडल्स को उतारा जाना है। लीक से केवल लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि इस बात का भी पता चला है कि आईफोन 14 सीरीज के साथ कौन-कौन से नए प्रोडक्ट्स को उतारा जाएगा।

Apple iPhone 14 Series को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, पिछले काफी समय से ऐपल की आगामी सीरीज को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में एक नए लीक से आईफोन 14 सीरीज की लॉन्च तारीख से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है, साथ ही ये भी पता चला है कि कंपनी की इस नई सीरीज के साथ और कौन-कौन से प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है।

लीक से मिली जानकारी के अनुसार, ऐपल इस साल के 37वें हफ्ते में अपनी नई सीरीज और अन्य प्रोडक्ट्स को उतारेगी। बता दें कि केवल इतना ही नहीं, लीक से पता चला है कि 14 सितंबर 2022 को ऐपल द्वारा आयोजित इवेंट में iPhone 14 Series को लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा AirPods Pro Pro 2 और तीन नई Apple Watches को उतारा जाएगा।

EE5B15C6 95A0 4A98 94D8 B5478208FC30

टिप्स्टर लीक्सऐपलप्रो के अनुसार, फिलहाल कंपनी ने इस बात का निर्णय नहीं लिया है कि इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा या ऑफलाइन। यहां पर एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऐपल ने अभी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया है लेकिन अब तक के ऐपल के अगर इतिहास को देखा जाए तो कंपनी सितंबर में अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है।

सामने आई डिटेल्स से इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी नई सीरीज से मिनी मॉडल की छुट्टी कर सकती है और नए मैक्स मॉडल को लेकर आ सकती है। नई सीरीज के अंतर्गत iPhone 14, iPhone 14 Max के अलावा iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को उतार सकती है। आईफोन 14 मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले साइज और प्रो मॉडल्स को 6.7 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लाया जा सकता है।

इसके अलावा आईफोन 14 सीरीज की कीमत में भी इस साल अंतर देखने को मिल सकता है। पिछले साल कंपनी ने जब अपनी आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च किया था तो कंपनी ने कीमत को आईफोन 12 सीरीज के समान रखा था। लेकिन इस साल प्रो मॉडल्स की कीमत 100 डॉलर अधिक रहने की उम्मीद है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button