Uncategorized

बसपा शासनकाल हुए विकास कार्यों की हो उच्च स्तरीय जांच –श्याम सिंह भाटी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। वर्ष 2007 से 2012 में बसपा सरकार में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा गांव में किए गए विकास कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए सपा नेता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को एक पत्र लिखा है।

पत्र में श्याम सिंह भाटी ने लिखा है कि तत्कालीन बसपा सरकार में बसपा नेताओं व अधिकारियों की मिलीभगत से विकास कार्यों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। उस दौरान बहुत सारे गांव में विकास कार्यों के नाम पर गावों में सीवर डाले गए, बरात घर बनाए गए, लेकिन आज तक वह सीवर लाइन चालू नहीं हो पाई है।

पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों व नेताओं के गठजोड़ विकास कार्य के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और सरकार का हजारों करोड़ रुपए लूटा गया। उन्होंने मांग की कि इन सभी विकास कार्यों की एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की जाये और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों से प्राधिकरण के लूटे गए धन की वसूली होने की जाये।

श्याम सिंह भाटी का कहना है कि यदि इन घोटाले की जांच नहीं की गई, तो वह एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दाखिल की जाएगी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button