आम मुद्देप्रदेशलाइफस्टाइल

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में मनाया होली मिलन समारोह

रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने आज होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर सीपी आलोक सिंह, आईजी लव कुमार गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण, डीएम गौतम बुध नगर सुहास अल वाई, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण सिंह तथा समेत पीसीएस और पीपीएस अधिकारी, दादरी विधायक तेजपाल नागर और गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने शब्द मधु नाम से वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया।

29237083 DAE5 4648 B667 862486415763

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया सुंदर आयोजन व सम्मान के लिए गेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने बताया कि हमारा होली मिलन समारोह होली में समारोह में ना होकर एक तरह का सम्मान समारोह भी होता है जिसमें कि हम खेल, चिकित्सा, शिक्षा, गायन ,और मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हैं, और हमने इसी कड़ी में गौतम नगर में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए गौतम नगर के सीपी (कमिश्नर) आलोक सिंह को सम्मानित किया है वहीं खेल के क्षेत्र में गौतम नगर का नाम पूरे देश में और इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करने के लिए खेल रतन हमारे डीएम सुहास अल वाई को सम्मानित किया गया है।

70F628F8 EC38 4F22 8764 E02BA32C1D1D

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के महासचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में यथार्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय त्यागी को सम्मानित किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में एमडी ईशान इंस्टीट्यट डॉ डीके गर्ग को सम्मानित किया गया है। वही पूरे क्षेत्र में पूरे यूपी के नाम रोशन करने वाली गायक स्वरानजली शर्मा को सम्मानित किया गया है।
इसी कड़ी में एबीपी के पत्रकार रविंद्र जयंत के बेटे विराट जयंत को भी सम्मानित किया गया है केवल व्हाट छठी का स्टूडेंट है। विराट जयंत को इसीलिए भी सम्मानित किया गया है क्योंकि वह किसी की भी आंखों देखी तस्वीर बना लेता है। और मेधावी छात्रों में शिवानी सैनी पहले जिले में फिर लेवल पर उसने गौतम नगर नाम रोशन किया गया किया है उसने 100 मीटर 200 मीटर की रेस में पार्टिसिपेट किया है।

इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के सीनियर पत्रकार देवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, सुनील पांडे, रोहित प्रियदर्शन, प्रवीण सिंह, मनीष तिवारी, अरविंद मिश्रा, विरेंद्र शर्मा, रविंद्र जयंत, तरुण भड़ाना, नदीम, और गजानन माली मौजूद थे

इस अवसर पर, नवाब सिंह नागर पूर्व विधायक, पूर्व विधायक शसतवीर गुर्जर, योगेंद्र चौधरी, एडवोकेट मुकेश शर्मा, देवेंद्र टाइगर, हरेंद्र भाटी, मुकेश शर्मा, फकीर चंद नागर, सतीश गुलिया, चेनपाल प्रधान, आलोक नगर, बलराज भाटी, विकास जतन भाटी, मौजूद रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button