ताजातरीनग्रेटर नोएडादादरीलाइफस्टाइल

Dadri Rotary Club News :रोटरी क्लब दादरी के नव नियुक्त उमेश शर्मा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, धूमधाम और रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच हुआ आयोजन, रोटरी क्लब दादरी का ‘शपथ ग्रहण समारोह’ का आयोजन

दादरी, रफ़्तार टुडे। गुरुवार को रोटरी क्लब दादरी द्वारा मोहन कुंज धर्मशाला में नव नियुक्त प्रधान उमेश शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के जिला गवर्नर (DG) प्रशांत राज शर्मा ने उमेश शर्मा और उनकी नव निर्वाचित टीम का औपचारिक परिचय कराया। पूरे समारोह को भव्य बनाने के लिए कई सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों का मनोरंजन हुआ।

उमेश शर्मा और टीम को मिली नई ज़िम्मेदारी
DG प्रशांत राज शर्मा ने समारोह में उमेश शर्मा और उनकी टीम को शपथ दिलाई और उनके कर्तव्यों की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही क्लब की आगामी योजनाओं और सामाजिक कार्यों पर भी चर्चा की गई।

noida 5 1024x576 1

नव नियुक्त अध्यक्ष रो.श्री उमेश शर्मा ने अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण किया और समाज सेवा के क्षेत्र मे पूरी निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -3012 रो. श्री प्रशांत राज शर्मा ने रो.श्री उमेश शर्मा और उनकी पूरी निर्वाचित टीम से परिचय करते हुए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित किये गए उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में पूरा करने और अपनी तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया I समारोह मे नन्ही दुनिया इंटेरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रंगारंग मोहक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया I

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
समारोह में रोटरी क्लब के अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों की भी विशेष उपस्थिति रही, जिनमें रो डॉ आर पी शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी HK शर्मा, रो संदीप सिंघल, रो मनीष गर्ग, रो विनोद गोयल, रो विजय बंसल और रो मनोज मित्तल, रों कमल शर्मा, एडवोकेट दिवाकर भारद्वाज, ब्रह्म शर्मा, डॉ संजीव शर्मा प्रमुख थे। इन सभी सदस्यों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

समारोह में शामिल सभी सदस्यों ने उमेश शर्मा और उनकी टीम को नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं, और उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब दादरी द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना की।

हैशटैग: GreaterNoidaNews #NoidaNews #SwearingInCeremony #UmeshSharma #RotaryClubDadri #RaftarToday #DadriNews #GreaterNoida

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button