ताजातरीनप्रदेश

DADRI NEWS: दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सीएम योगी को भेजी चिट्ठी, सीईओ ग्रेटर नोएडा नही दे रहे उनके सवालों के जवाब

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे । चुनाव सम्पन्न होने के बाद यूपी में जनप्रतिनिधियों और नौकरशाही के बीच टकराव की खबरें सामने आने लगी हैं। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विकास कार्यों की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों को जवाब ना देने का गम्भीर आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में दादरी विधायक लिखते हैं कि मेरे द्वारा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निम्नांकित क्रम संख्या में प्रस्ताव दिये गये थे, जिनमें से क्रम सं0-1 में काफी प्रस्ताव पर कार्य कराया गया, तथा कुछ प्रस्तावों की जानकारी नहीं दी जा रही है तथा क्रम संख्या-2 में दिये गये प्रस्तावों पर क्या-क्या कार्य पूर्ण कराये गये तथा कौन-कौन से कार्य अधूरे है इसकी भी कोई जानकारी मुझे प्राप्त नहीं करायी जा रही है जो उचित नहीं है। ऐसी स्थिति में क्रम संख्या 1 व 2 में दिये गये प्रस्तावों के सापेक्ष कौन-कौन से कार्य सम्पादित किये गये है और कौन-कौन से कार्य अधूरे पड़े हुए है उसका विवरण सहित जानकारी उपलब्ध कराया जाना नितान्त आवश्यक है-

TejpalNagar
  1. ग्राम बिसनौली, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विकास योजनाओं के तहत मेरे द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कौन-कौन से कार्य सम्पादित कराये जा चुके है तथा कौन-कौन से कार्य शेष बचे है उसका विवरण ?
  2. ग्राम बिसनौली, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2022 से वर्ष 2027 तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विकास योजनाओं के तहत मेरे द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर कौन-कौन से कार्य सम्पादित कराये जा चुके है और कौन-कौन से कार्य अवशेष बचे है उसका विवरण ? इस निमित्त मेरे द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर विकास कार्य कब तक पूर्ण करवा दिये जाएंगे ?

विधायक ने कहा है कि उपर्युक्त संदर्भ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (गौतमबुद्धनगर) को निर्देशित करने की कृपा करें।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button