किसानताजातरीन

BKU News : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गांव गांव मीटिंग संगठन का विस्तार कर बड़े आंदोलन की तैयारी पवन खटाना,संगठन का विस्तार और बड़े आंदोलन की तैयारी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार दनकौर जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के निवास स्थान पर हुई। आज की मीटिंग की अध्यक्षता बाबा अर्जुन प्रधान ने की व संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने किया आज अजीत अधाना चपरगढ़ व प्रविन्दर मावी बिरोडी के नेतृत्व में भानु गुट के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बाकी में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण करी साथ में ही वीरू गुनपुरा व रणवीर वकील नेरंगपुर ने संगठन में सैकड़ो लोगों के साथ आस्था जताते सदस्यता ग्रहण करी है।

भानु गुट के सैकड़ों पदाधिकारियों का BKU में आस्था व्यक्त

भारतीय किसान यूनियन टिकैत (BKU) ने संगठन विस्तार और किसान हितों को लेकर एक बड़ी रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की। यह बैठक दनकौर के जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के निवास स्थान पर हुई, जिसमें संगठन के कई प्रमुख नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

मीटिंग के दौरान, भानु गुट के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। अजीत अधाना चपरगढ़ और प्रविंदर मावी बिरोड़ी के नेतृत्व में आए इन कार्यकर्ताओं ने संगठन को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा, वीरू गुनपुरा और रणवीर वकील नेरंगपुर के नेतृत्व में भी सैकड़ों किसानों ने BKU में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। यह संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो आने वाले समय में इसे और सशक्त बनाएगी।

IMG 20241021 WA0019

बड़े आंदोलन की तैयारी: पवन खटाना का ऐलान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौतम बुद्ध नगर में किसान लंबे समय से 64.7 मुआवजा और 10% आवासीय प्लॉट आबादी निस्तारण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। खटाना ने कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक BKU चुप नहीं बैठेगा। जल्द ही आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी।

प्राधिकरण पर छल का आरोप: सुनील प्रधान का बयान

BKU के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तीनों प्राधिकरण किसानों के साथ छल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्राधिकरण के पास किसानों के लिए जमीन नहीं है, लेकिन बिल्डरों और फैक्ट्रियों के लिए रोज नई योजनाएं जारी की जा रही हैं। अगर यह स्थिति जारी रही, तो भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

IMG 20241021 WA0018

ग्रेटर नोएडा के युवा रोजगार से वंचित

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जिन गांवों का अधिग्रहण हो चुका है, वहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। रोजगार की भारी कमी है, और स्थानीय युवाओं को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। BKU ने यह भी निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर भी आंदोलन किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और गांवों में विकास हो।

गांव-गांव मीटिंग का आयोजन: आंदोलन की रूपरेखा तैयार

भारतीय किसान यूनियन ने गांव-गांव में मीटिंग आयोजित कर किसानों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया है। इन बैठकों के माध्यम से किसानों को संगठित किया जाएगा और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। संगठन ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे शांत नहीं बैठेंगे और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मीटिंग में प्रमुख नेताओं की भागीदारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सचिव सुरेन्द्र नागर, चाहतराम मास्टर जी, सुवे मास्टर जी, लाला यादव, धर्मपाल स्वामी, चंद्रपाल बाबूजी, अजीत अधाना सहित सैकड़ों किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय किसान यूनियन अब और बड़े स्तर पर संघर्ष की तैयारी कर रहा है।


टैग्स #BKU #KisanAndolan #PawanKhatana #GreaterNoidaFarmers #64_7Muaavza #FarmersProtest #PradhikaranDhoka #BKUJoinings #KisanEkta #RaftarToday #GreaterNoidaNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button