About Us
न्यूज पोर्टल ( www.raftartoday.com) रफ्तार टुडे साप्ताहिक समाचार पत्र का डिजिटल प्लेटफार्म है। रफ्तार टुडे भारत की राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) के नोएडा (Noida) नगर से प्रकाशित होता है। यह समाचार-पत्र पिछले 11 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है। एक छोटे से प्रयास से शुरू हुए रफ्तार टुडे (Raftar Today) की पाठक संख्या अब लाखों में पहुंच चुकी है। इस समाचार-पत्र समूह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रफ्तार टुडे साप्ताहिक समाचार पत्र (Raftar Today News Paper) व raftartoday (raftartoday.com) दोनों ही किसी सरकार, किसी राजनीतिक दल अथवा किसी औद्योगिक घराने के सहयोग से नहीं चलता है। इस समूह के सभी प्रकाशनों का संचालन पाठकों के सहयोग से होता है। हमें अपने पाठकों की शक्ति पर पूरा भरोसा है और यह विश्वास भी है कि आप सभी पाठकों का सहयोग, प्यार एवं आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहेगा। उनका सीधा सिद्धांत है कि बिना डरे बिना झुके व बिना किसी समझौते के सच्ची और अच्छी खबरें तथा पूरे रिसर्च के साथ जुटाई गई ज्ञानवर्धन सामग्री पाठकों तक पहुंचनी चाहिए।
रफ्तार टुडे पत्रकारिता के आदर्शों को कायम रखने के लिए सत्ता तंत्र, माफिया व पूंजीवादी ताकतों से हमेशा लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा।

Manish Kumar
Editor In Chief

Ashok Chaudhary
Editor In Cheif

Adv. Gaurav Sharma
Legal Consultant Editor

Gaurav Singh
Editor in chief
Address :
337, P3, Paramount Golf Mart,
UPSIDC, Site C,
Greater Noida, U.P